बॉयफ्रेंड से पत्नी ने कराई पति की हत्या-गोली मारकर बॉयफ्रेंड पहुंचा थाने

अलीगढ़। तकरीबन सात आठ साल से चल रहे प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के हाथों ठिकाने लगवा दिया। गर्लफ्रेंड के पति का मर्डर करने के बाद सीधे थाने पहुंचे बॉयफ्रेंड ने कहा कि मैं एक व्यक्ति को मार कर आ रहा हूं, मुझे तुरंत गिरफ्तार कर लो।
बृहस्पतिवार को जनपद के थाना बरला क्षेत्र के कोठी मोहल्ले में दिल्ली जाने को घर के बाहर खड़े 32 वर्षीय सुरेश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है, राजधानी दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला सुरेश चार दिन पहले ही अपने घर आया था।

परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुरेश वापस दिल्ली जा रहा था, सवेरे तकरीबन 9:00 बजे घर के बाहर खड़ा सुरेश जब मोबाइल देख रहा था उसी समय मोहल्ले का रहने वाला मनोज मौके पर पहुंचा और उसने तमंचा निकाल कर सुरेश के सीने में गोली मार दी।
गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े बड़े भाई विजय ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने विजय पर भी गोली चला दी जो दीवार में जाकर लगी, इससे ईंट के कुछ टुकड़े मनोज के चेहरे में भी धंस गए।
मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधा थाने पहुंचा और मुंशी से कहा साहब मैं सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी है, मुझे तुरंत गिरफ्तार कर लो।

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अरुण पंवार पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मृतक सुरेश की पत्नी तथा आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण अमित जैन ने बताया है कि घटना के संबंध में पुलिस द्वारा की गई शुरूआती जांच में पता चला है कि सुरेश की पत्नी का गांव के ही मनोज से संबंध था, दोनों के बीच पिछले सात आठ साल से प्रेम संबंध चल रहे हैं। इन दोनों को गांव वालों ने कई बार होटल और खेत पर भी एक साथ पकड़ा था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई महिला ने खुद मनोज को तमंचा अवेलेबल कराया था, जिसके चलते मनोज ने सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।