तेरी बकरी ने यहां घास क्यों खाई? दो पक्षों में पथराव व चाकूबाजी-कई घायल

तेरी बकरी ने यहां घास क्यों खाई? दो पक्षों में पथराव व चाकूबाजी-कई घायल

मुजफ्फरनगर। बकरी के घास खाने को लेकर हुए बड़े बवाल में दो पक्षों के बीच पथराव के साथ चाकू बाजी भी हुई। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए तीन आरोपी हिरासत में लिए है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा में खाली पड़ी जमीन पर बकरी के घास चरने को लेकर दो पक्षों के बीच घमासान हो गया। मामूली सी बात को लेकर हुए इस विवाद के हिंसक रूप धारण कर लेने से दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव किया और चाकू बाजी की घटना को अंजाम देते हुए कई लोगों को घायल कर दिया।

घटना में एक पक्ष के सद्दाम समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संघर्ष पर उतारू लोग हथियारों के साथ पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए सद्दाम का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उसके साथ पिछले कई महीनो से विवाद कर रहे थे।

बकरी के खाली पड़ी जमीन में घास चरने को लेकर विरोधियों ने सद्दाम के पिता पर हमला करते हुए उनकी पिटाई कर दी, बचाने को आये बड़े भाई पर भी दर्जनभर से अधिक लोगों द्वारा हमला किया गया।

इस दौरान दूध की डेयरी में घुसकर तोड़फोड़ की गई और पथराव में घर की महिलाओं को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की तेजी के साथ जांच शुरू कर रखी है।

Next Story
epmty
epmty
Top