पुलिस ने सरेंडर को कहा तो बरसाई गोलियां-लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों का..

मोहाली। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी है, पैरों में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक देहात ने खुद मौके पर पहुंचकर बदमाशों से पूछताछ की।
बुधवार को पंजाब के मोहाली स्थित डेरा बस्सी इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस एवं गोल्डी ढिल्लों गैंग के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और वह बाइक पर सवार होकर अपने गंतव्य पर जा रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत बताएं गए स्थान पर पहुंचकर बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी कर ली और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग की चपेट में आकर दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने की वजह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, पुलिस ने तुरंत दोनों बदमाशों को घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने करीब तीन राउंड और पुलिस ने भी चार-पांच राउंड गोलियां चलाई, जिससे दोनों घायल हो गए।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी पर भी लगी लेकिन पुलिस कर्मी सुरक्षित रहे। दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर होना बताई गई है। बदमाशों की पहचान अमन और शरणजीत उर्फ सनी के रूप में हुई है। मोहाली जनपद के रहने वाले बदमाशों के खिलाफ थाना सोहना और फेज वन थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की दो पिस्टल, 10 कारतूस, तीन खोखे और एक बाइक बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बदमाशों का इरादा इलाके में किसी का मर्डर करने का था।


