थाने के नजदीक हकीम के घर हथियारों की फैक्ट्री- दवाओं के बजाय मिले.....

थाने के नजदीक हकीम के घर हथियारों की फैक्ट्री- दवाओं के बजाय मिले.....

लखनऊ। थाने के नजदीक घर के भीतर संचालित की जा रही हथियार फैक्ट्री को देखकर पुलिस भी अचंभित रह गई। मोहर्रम से पहले पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही में 300 असलहे के साथ-साथ तकरीबन 50000 कारतूस बरामद हुए हैं।

राजधानी के तीन थानों की पुलिस द्वारा राजधानी के मिर्जागंज इलाके मे 72 वर्षीय हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर की गई छापामार कार्यवाही में हथियार फैक्ट्री बरामद हुई है। पुलिस को हकीम के घर से दवाइयों की बजाय 300 असलहे और 550000 कारतूस बरामद हुए हैं।

तलाशी के दौरान हिकमत के नाम पर हथियार फैक्ट्री चलाने वाले सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर से बारहसिंघा की खाल समेत कई अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई है। हकीम के घर से बरामद हुए कारतूस एवं असलहे को पुलिस 20 बोरियों में भरकर ले गई है।

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हथियार बनाने वाली फैक्ट्री बरामद हुई है, वह जगह मलिहाबाद थाने से बामुश्किल 100 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल हकीम के घर और उसके आसपास तथा गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। एटीएस भी अब एक्टिव हो गई है।

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया है कि हथियार फैक्ट्री का संचालन करने वाले आरोपी हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top