घर के भीतर उर्दू टीचर का मर्डर- कमरे के अंदर मिली लाश- दीवार पर खून..

वाराणसी। घर के भीतर मौजूद उर्दू शिक्षक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई है। टीचर की लाश कमरे के अंदर चौकी पर पड़ी मिली है। कमरे के फर्श और दीवारों पर खून के छींटें भी मिले हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को वाराणसी के बादशाह बाग के रहने वाले सरकारी फरोक ए उर्दू मदरसे में उर्दू के 40 वर्षीय टीचर की लाश उनके घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है।
उर्दू शिक्षक की लाश उनके ही कमरे के अंदर चौकी पर पड़ी हुई थी। कमरे की दीवारों और फर्श पर भी खून के छींटें और धब्बे साफ तौर पर दिखाई दिए हैं।
शिक्षक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के गहरी घांव भी मौजूद थे, जिससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि उर्दू टीचर की हत्या बहुत ही बेरहमी के साथ की गई है। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के भीतर ही मौजूद थे, लेकिन किसी को भी कुछ पता नहीं चला।
सवेरे के समय सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के इस बड़े मामले की जांच शुरू कर दी है।