साइड विवाद को लेकर बवाल- पिकअप ड्राइवर की पीट पीट कर हत्या

साइड विवाद को लेकर बवाल- पिकअप ड्राइवर की पीट पीट कर हत्या

सहारनपुर। बाइक में साइड लगने के मामले को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। पीछा कर रहे बाइक सवारों ने अपने साथियों की मदद से पिकअप चलाने वाले हामिद की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना के बाद इकट्ठा हुई पब्लिक ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।

शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद सहारनपुर के थाना नकुल क्षेत्र की फंदपुरी चौकी इलाके में रहने वाला हामिद नामक पिकअप ड्राइवर बीती रात अपनी गाड़ी में लडकियां लादकर ले जा रहा था, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक नकुड से जा रहे थे। रास्ते में पिकअप की बाइक के साथ टक्कर हों गई, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर जमा हुए लोगों के हस्तक्षेप के बाद बाइक सवार वहां से चले गए।


बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद वापस लौट कर आए बाइक सवार युवकों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। कार में सवार होकर पहुंचे तीन-चार लड़कों के साथ पिकअप ड्राइवर को घेर कर उन्होंने लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया, जब पिकअप ड्राइवर बेहोश हो गया तो वह उसे मौके पर छोड़कर भाग गए।

घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने जब ड्राइवर को तड़पते हुए देखा तो वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे एसपी देहात सागर जैन ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी देहात का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित तीन टीमें लगाई गई है। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top