नशे की पिनक और REEL की सनक में तमंचे पर डिस्को- FIR के बाद फरार

नशे की पिनक और REEL की सनक में तमंचे पर डिस्को- FIR के बाद फरार
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। नशे की पिनक और REEL की सनक में अपना रुतबा जमाने के लिए तमंचा लेकर दोस्तों के सामने डांस करने वाला युवक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाते ही गधे के सिर के सींग की तरह गायब हो गया है, फिल्मी गाने पर नागिन डांस करने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ नृत्य करते युवक का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने जब इसका संज्ञान लेकर तत्काल जांच पड़ताल शुरू की तो हथियार लेकर नागिन डांस करने वाले युवक की पहचान जनपद सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव बंदर जुडड़ा के रहने वाले शिवम पुत्र प्रदीप के रूप में हुई है।

पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन युवक फरार हुआ मिला।


वायरल हो रहे वीडियो में शिवम अपने हाथ में तमंचा लेकर उसे हवा में लहराते हुए फिल्मी गाने पर डिस्को करता नजर आ रहा है, हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पुराना होना बताया जा रहा है, लेकिन खुलेआम हथियार के साथ इस तरह नागिन डांस करना कानून का गंभीर उल्लंघन माना गया है।

देवबंद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जब आरोपी शिवम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया तो मुकदमे की जानकारी मिलते ही आरोपी भूमिगत हो गया। शिवम की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top