दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 24 घंटे के भीतर दो अरेस्ट, भेजे जेल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना भोपा पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त व 1 अभियुक्ता 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार। किया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 28.06.2025 को वादी द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि अभियुक्ता फरजाना(जो पीडिता की चाची है) उनकी नाबालिग पुत्री को दिनांक 27.06.25 की रात्रि को बहाने से उनके घर के पास स्कूल में ले गयी जहां पहले से मौजूद अभियुक्त अफवान पुत्र इस्ताख द्वारा उनकी पुत्री से दुष्कर्म की घटना कारित की गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल कठोर धाराओं में अभियोग मु0अ0स0 206/25 धारा 64(1), 137(2) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया व पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अफवान पुत्र इस्ताख निवासी ग्राम निवादा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर और फरजाना पत्नी इरफान निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जुर्म किया जाना स्वीकार किया गया है। उक्त अभियोग में फरार/वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र गफ्फूर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित है, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।