दो दुकानों पर छापा मार कार्यवाही-मिली टाटा की नकली चाय व नमक

दो दुकानों पर छापा मार कार्यवाही-मिली टाटा की नकली चाय व नमक

गोरखपुर। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोरों ने इंसान को नकली नामक खिलाने से भी गुरेज नहीं किया है, पुलिस द्वारा दो दुकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में टाटा की नकली चाय और नमक बरामद किया गया है।

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में टाटा कंपनी की नकली चाय पत्ती, नमक और हार्पिक धड़ल्ले के साथ बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस दो दुकानों पर छापा मार कार्यवाही करने को पहुंची।

कंपनी के जांच अधिकारी शाहपुर निवासी शिवम गुप्ता की तहरीर के आधार पर खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी निवासी दुकानदार वकील कुमार जायसवाल और मंजू गुप्ता की दुकान पर जब छापा मार कार्यवाही की गई तो दोनों दुकानों से भारी मात्रा में टाटा कंपनी की चाय पत्ती, नमक और हार्पिक बरामद हुआ है।

कंपनी के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही से शहर के किराना कारोबारी में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top