कोर्ट की हवालात के अंदर दो कैदियों ने किया कैदी का मर्डर

कोर्ट की हवालात के अंदर दो कैदियों ने किया कैदी का मर्डर

नई दिल्ली। अदालत की हवालात के भीतर आपसी रंजिश के अंतर्गत हत्या की वारदात को अंजाम देते हुए दो कैदियों ने अंडर ट्रायल कैदी की गला दबाकर हत्या कर दी। मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों कैदियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

शुक्रवार को डीसीपी अंकित चौहान ने बताया है कि साउथ दिल्ली की साकेत कोर्ट की हवालात में 5 जून को गोविंदपुरी निवासी 24 वर्षीय अंडर ट्रायल कैदी अमन को हत्या के एक मामले में पेशी के लिए अदालत में लाया गया था। अमन और उसके साथी विजय ने वर्ष 2017 में गांधी नामक व्यक्ति की हत्या उसकी दुकान पर अंजाम दी थी। घटना के समय हवालात के भीतर कई अन्य अंडर ट्रायल कैदी भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया है कि इसी दौरान जितेंद्र उर्फ जित्ते तथा जयदेव उर्फ बच्चा ने अमन पर हमला बोल दिया और पैरों से उसका गला दबाकर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अमन की हत्या के सिलसिले में दोनों अंडर ट्रायल कैदियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top