पिता के साथ जा रही युवती से पर्स लूटने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में लंगड़े

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने अपने पिता के साथ जा रही लड़की से पर्स लूट कर फरार हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भाग रहे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। लंगड़े हुए बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महानगर की गोमती नगर पुलिस सवेरे के समय सहारा पुल के पास जब चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर आते हुए दो संदिग्ध को चेकिंग कर रही पुलिस में रोकने का इशारा किया।
लेकिन इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने लगे। पुलिस द्वारा मोर्चा संभाल कर की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पर में गोली लगने की वजह से घायल होकर बाइक से नीचे गिर पड़ा।
इस दौरान मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को पीछा कर रही पुलिस ने उसे सरेंडर करने की वार्निंग दी, लेकिन बाइक नहीं रोकने पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी।
डीसीपी ने बताया है कि मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है।
पूछताछ में अरेस्ट किए गए दोनों बदमाशों ने राजधानी के विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स लूट की घटना अंजाम देने की बात कबूल की है।
उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।