DCM के हुई भिड़ंत में बाईक सवार 2 युवकों की मौत-परिजनों में कोहराम

DCM के हुई भिड़ंत में बाईक सवार 2 युवकों की मौत-परिजनों में कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर कस्बे में डीसीएम के साथ हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है। एक युवक ने तो हादसे के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे की अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शव में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में स्वाति हॉस्पिटल के पास हुए बड़े हादसे में बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार डीसीएम के साथ टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि डीसीएम से हुई भिड़ंत के बाद दोनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

डीसीएम के साथ हुई बाइक की टक्कर से हुए धमाके की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी बीच स्थानीय लोगों से जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए दोनों युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने गांव सौरम निवासी 17 वर्षीय शाकिर पुत्र साजिद को मृत घोषित कर दिया और गांव कसेरवा के रहने वाले अनस पुत्र यूनुस को हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया।

दोपहर बाद अनस की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। एक साथ दो युवकों की मौत दोनों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top