चोरी की घटना का खुलासा कर दबोचे दो आरोपी- चोरी का सामान बरामद

शामली। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंजीठ कैराना पानीपत रोड़ पर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गोदाम से चोरी हुआ सामान बरामद किया है।
ज्ञात हो दिनाँक 17.10.2025 को वादी शकील अमहद पुत्र यामीन निवासी मौहल्ला आलदरमियान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली द्वारा उसके गोदाम पर सरकारी सील लगी हुई थी । जिसमें से अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर कर सामान चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना को निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक एन0 पी0 सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंजीठ कैराना पानीपत रोड़ पर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना के मामले में 02 अभियुक्त देशराज पुत्र सुबेसिंह निवासी ग्राम कुराड थाना सनौली जनपद पानीपत राज्य हरियाणा और काला उर्फ मुसीर पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला तितरवाडा चुंगी थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कब्जे से गोदाम से चोरी किया हुआ सामान सोलर प्लेट, सिलेन्डर छोटा, पाईप गोल लोहा व मोटर के खोल लोहा बरामद हुए है।