हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा - बाइक सवार दो लोगों की मौत

हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा - बाइक सवार दो लोगों की मौत

मेरठ। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बालैनी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान नितिन और दिनेश के रूप में हुई है, दोनों पेंटर बताए जा रहे हैं। घायल भूपेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के रिठानी क्षेत्र निवासी नितिन, दिनेश और भूपेंद्र तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बागपत की ओर जा रहे थे। जब वे बालैनी टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। नितिन और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल भूपेंद्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top