अगवा कर छात्रा से दरिंदगी- मुठभेड़ में तीन दरिंदों को लगी गोली

कोयंबटूर। दोस्त के साथ कार में बैठी छात्रा को अगवा कर एयरपोर्ट के पास कॉलेज के पीछे उससे दरिंदगी करने वाले तीन दरिंदों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में घायल हुए कांस्टेबल के साथ तीनों दरिंदों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबतूर में 20 साल की कॉलेज स्टूडेंट को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने बीती देर रात हुए एनकाउंटर के बाद गैंग रेप के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद गैंगरेप करके फरार हुए आरोपियों के वेल्लिकिनारु में एक सुनसान जगह पर छिपे हुए होने की जानकारी मिली थी।
गठित की गई टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुनसान जगह पर छिपे तीनों आरोपियों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए मौके से भागने की कोशिश की।

दरिंदों के हमले में जब पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया तो पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसमें तीनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने आरोपियों के साथ मुठभेड़ में जख्मी हुए कांस्टेबल के साथ तीनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज स्टूडेंट के साथ 2 नवंबर की रात उस समय गैंगरेप की घटना अंजाम दी गई थी, जब कोयम्बतूर एयरपोर्ट के पास तकरीबन 11:00 बजे एक पुरुष मित्र के साथ कार में बैठी स्टूडेंट का बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीनों दरिंदों ने हमला कर किडनैप कर लिया था।
आरोपियों ने इस दौरान कार का शीशा तोड़ने के साथ स्टूडेंट के दोस्त पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे वह बेहोश हो गया था। किडनैप की गई छात्रा को तीनों दरिंदे कॉलेज के पीछे ले गए और वहां हवस शांत कर छात्रा को बेहोश छोड़कर भाग गए।


