दारू की दुकान पर चोरों का धावा-नकदी के साथ दारू व अन्य माल ले उड़े
बिजनौर। अपनी नजर टेढ़ी करते हुए बदमाशों ने देसी दारू और बीयर की दुकान पर धावा बोलते हुए वहां से नकदी के साथ लाखों रुपए का सामान भी चोरी कर लिया। दारू की पेटियों के साथ नकदी और अन्य उपकरण भी चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की गंभीरता के साथ छानबीन की है।
शहर कोतवाली के रहने वाले विशाल कर्णवाल की पूरनपुर तिबडी रोड स्थित देसी दारू एवं बियर की दुकान पर बीती रात धावा बोलते हुए चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार उखाड़ कर भीतर प्रवेश किया। चोरों ने दुकान के अंदर से लगभग 22 पेटी देशी शराब के अलावा 27 पेटी बियर और दुकान के गल्ले में रखे 28000 रूपए नकद अपने कब्जे में कर ली।
चोरों ने दारू स्कैन करने वाली मशीन भी अपने कब्जे में ली और समेटे गए सामान के साथ मौके से फरार हो गए। बदमाशों की इस करतूत का भंडाफोड़ नहीं हो सके इसका पूरा ध्यान रखते हुए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए।
रविवार को रोजाना की तरह जब स्टाफ दारू की दुकान को खोलने के लिए पहुंचा तो पीछे की दीवार में सेंधमारी देख उनके होश उड़ गए। अंदर भी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था और बड़ी मात्रा में दुकान में रखी शराब गायब थी।
दारू के ठेके में चोरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस दारू के ठेके के पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयास कर रही है।


