चामुंडा मंदिर पर चोर का धावा- दान पात्र से रुपए एवं शिवलिंग..

अमरोहा। भगवान के घर पर धावा बोलते हुए मंदिर में घुसा युवक दान पात्र से रुपए और शिवलिंग को चोरी करके ले गया। भगवान के घर में की गई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर के पुजारी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया गया है।
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित चामुंडा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए भगवान के घर में घुसा युवक मंदिर के दान पात्र में रखे रूपयों के साथ शिवलिंग को भी चोरी कर फरार हो गया है।
भगवान के घर के भीतर हुई चोरी की वारदात का बुधवार की सवेरे उस समय पता चला जब सावन मास की शिवरात्रि पर सवेरे के समय श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों का मंदिर पर जमावड़ा लग गया। घटना के बाद मंदिर के पुजारी सिद्ध बाबा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के साथ पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से चोरी कर मंदिर से जाता दिखाई दे रहा है।
थाना प्रभारी पंकज तोमर ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी कर फरार हुए चोर की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।