स्कूल में चलती मिली ड्रग फैक्ट्री- फर्स्ट फ्लोर पर क्लास और सेकंड....

स्कूल में चलती मिली ड्रग फैक्ट्री- फर्स्ट फ्लोर पर क्लास और सेकंड....

हैदराबाद। शिक्षा के मंदिर के भीतर संचालित की जा रही ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्कूल की पहली मंजिल पर बच्चों की क्लास चलती थी और सेकंड फ्लोर पर ड्रग्स बनाने का काम किया जा रहा था।

तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस की ओर से हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि में मेधा स्कूल में ड्रग्स फैक्ट्री संचालन का खुलासा किया है। छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने देखा कि आरोपियों ने स्कूल के क्लासरूम और रिस्ट्रिक्टेड एरिया को अल्प्राजोलम का प्रोडक्शन हाउस बना रखा था।


अल्प्राजोलम का इस्तेमाल ताड़ी बनाने में किया जाता है इस नशीले पदार्थ पर तेलंगाना सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है।

स्कूल के डायरेक्टर मलेला जयप्रकाश गौड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने बताया है कि स्कूल की बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर संचालित की जा रही यह ड्रग्स फैक्ट्री पिछले तकरीबन 6 महीने से चल रही थी।

ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर क्लास संचालित होती थी, फैक्ट्री में 6 दिनों तक बनाई जाने वाली ड्रग्स रविवार को आपूर्ति के लिए बाहर पहुंचा दी जाती थी।

Next Story
epmty
epmty
Top