धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर शव को रोड के किनारे फेंक दिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के पचखुरा खुर्द गांव निवासी अरबिंद शराब ठेके का सेल्समैन था। आज सुबह वह अपने गांव गौरी जा रहा था कि तभी मुंडेरा रोड से गौरी की तरफ जाने वाली सड़क किनारे एक 25 वर्षीय युवक का शव देखकर सन्न रह गया। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव को दी।

रंजीत यादव ने यह सूचना थानाध्यक्ष एवं डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर जाकर छान बीन की,पुलिस ने बताया कि युवक के गले में घाव के निशान है इससे प्रतीत होता है कि युवक के गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या की गयी है। हालांकि शव की शिनाख्त नही हो पायी है। मृतक के हाथ में विवेक लिखा हुआ है और उसके बाएं पैर में जले का निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आसपास के गाव वालों की जानकारी दे दी गयी है।

Next Story
epmty
epmty
Top