चौकीदार को चाकू मारकर निर्यातक के घर लूट- पाॅश कालोनी में..

मुरादाबाद। महानगर के पाॅश एरिया मानसरोवर कॉलोनी में रहने वाले निर्यातक की कोठी में चौकीदार को बंधक बनाकर उसे चाकू मार कर घायल करने के बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। महानगर के सुरक्षित इलाके में अंजाम दी गई लूट की घटना से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई है।
बृहस्पतिवार की तड़के मुरादाबाद शहर के पाॅश एरिया की मानसरोवर कॉलोनी में शॉपिंग कांप्लेक्स के ठीक सामने रहने वाले निर्यातक अरविंद बडेरा की कोठी पर बदमाशों ने बाबा बोल दिया।
लीजा इंटरनेशनल के नाम से एक्सपोर्ट फैक्ट्री चलाने वाले अरविंद बडेरा वारदात के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। गार्ड रूम में कोठी की चौकीदारी कर रहे 55 वर्षीय कमलेश शाह को बदमाशों ने बंधक बना लिया और कोठी में घुसकर लूटपाट करने लगे।
चौकीदार ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया और इसके बाद लुटेरों ने उसे उसी के रूम में लाॅक कर दिया।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब काफी दिन चढे तक भी चौकीदार अपने घर नहीं पहुंचा। चौकीदार की मां ने जब अपने पति के नंबर से उसे कॉल किया तो चौकीदार का नंबर बंद आया। इससे चिंतित हुआ परिवार कोठी पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कोठी का सामान उथल-पुथल था और गार्ड अपने रूप में लाॅक था, पुलिस ने उसे बाहर निकाला तो उसके हाथ से खून बह रहा था। पुलिस ने चौकीदार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची मझोला थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ कोठी की छानबीन की, तकरीबन 2 घंटे तक कोठी का चप्पा-चप्पा खंगाल कर साक्ष्य इकट्ठे किए।


