गोली मारकर प्रिंसिपल ने कुत्ते को उतारा मौत के घाट-प्लॉट में फेंकी लाश

बागपत। गाड़ी से उतरे प्रिंसिपल ने कुत्ते को गोली मार दी और उसकी लाश को एक खाली पड़े प्लाट में फेंकवा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता ने ट्विटर के अलावा पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की गेटवे कॉलोनी में स्थित स्कूल के प्रिंसिपल पर कुत्ते की गोली मार कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। अधिवक्ता सोनिया चौधरी की ओर से ट्विटर के अलावा पुलिस के पास पहुंचकर दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि प्रिंसिपल अमित चौहान अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने कुत्ते को गोली मार दी।
इसके बाद कुत्ते की लाश को उन्होंने खाली पड़े प्लाट में फेंकवा दिया। उनका कहना है कि जीव की हत्या एक गंभीर अपराध है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उधर स्थानीय निवासियों की तरफ से भी मांग उठाई गई है कि जिस हथियार से कुत्ते को गोली मारी गई है, उसकी भी जांच कराया जाना जरूरी है।
बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पुलिस के पास तक पहुंचने के बाद खाली पड़े प्लाट में फेंके गए कुत्ते के शव को वहां से हटवा दिया गया है।