दरोगा को गोली मारने वाले ने किया सुसाइड-पुलिस पकड़ने..

देहरादून। सीआईए टीम के सब इंस्पेक्टर को दो गोलियां मारकर मौके से फरार होने वाले आरोपी ने उस समय सुसाइड कर लिया जब रिश्तेदार के घर छिपे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी, इस दौरान उसने अपने सिर में गोली मार ली।
उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में हरियाणा के जींद सीआईए टीम के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र को दो गोलियां मारने वाले सुनील कपूर देहरादून ने सुसाइड कर लिया है। अपने रिश्तेदार के घर छिपे सुनील कपूर को पुलिस पकड़ने को पहुंची थी, जैसे ही पुलिस ने सुनील को पकड़ा वैसे ही उसने अपने सिर में गोली मार ली।

सुनील कपूर ने जींद के पुलिस अधीक्षक रहे आईपीएस के खिलाफ महिला कर्मचारियों के साथ यौन शोषण की एक मेल वायरल की थी, पूर्व एसपी ने सुनील कपूर पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
शनिवार को जींद सीआईए की टीम पीछा करते हुए जब हरिद्वार पहुंची तो बस स्टैंड के पास सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र जैसे ही सुनील कपूर को पकड़ने लगे, वैसे ही उसने सब इंस्पेक्टर पर दो गोलियां चलाई, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद सुनील कपूर वहां से भाग निकला।
सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में घायल हुए सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील देहरादून के लक्ष्मण चौक पर अपने किसी रिश्तेदार के घर छुपा है। पुलिस टीम जब खोजबीन करते हुए जब रिश्तेदार के घर पर पहुंची और उसने सुनील के रिश्तेदारों की मदद से कमरा खुलवाया।
टीम को देखते ही बुरी तरह घबरा सुनील ने अपनी पिस्तौल से खुद के सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।