नाबालिग मौसी को लेकर भागे भांजे ने गला काटकर किया मामा का मर्डर

नाबालिग मौसी को लेकर भागे भांजे ने गला काटकर किया मामा का मर्डर

लखनऊ। नाबालिग मौसी को भगाकर ले जाने के मामले में तकरीबन 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर आए भांजे ने गला काटकर मामा का मर्डर कर दिया। पड़ोस के लोगों ने जब पकड़कर आरोपी को कमरे में बंद कर दिया तो वह दीवार तोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में बुधवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की घटना में भांजे ने गला काटकर अपने रिश्ते के मां की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले ही अपनी नाबालिग मौसी को लेकर भाग गया था, परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भदैया थाना क्षेत्र के माल निवासी अनुज कश्यप पुत्र राम खेलावन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बताया जा रहा है कि आरोपी अनुज कश्यप तकरीबन 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और उसी समय से अपने रिश्ते के मामा मूल रूप से सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र के बीरसिंहपुर निवासी 43 वर्षीय बाबूलाल कश्यप की हत्या करने की फिराक में था जो राजधानी लखनऊ में गार्ड की नौकरी कर रहा था।


बुधवार की रात तकरीबन 12:00 बजे बाबूलाल कश्यप और अनुज कश्यप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद अनुज ने धारदार हथियार से बाबूलाल पर हमला कर दिया। लहू लुहान हालत में वह वहीं पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने अनुज को कमरे के भीतर बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आरोपी कमरे की दीवार तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने लहू लुहान हुए बाबू लाल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top