सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार

लखनऊ। कई दिन पहले सर्राफ से हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को घायल तथा दो उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर इलाके के शक्तिपुरम के रहने वाले सर्राफ अनिल वर्मा टौंसा चौराहे से अपनी दुकान बंद करके 28 जुलाई 2025 की शाम को वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब सर्राफ अनिल वर्मा थोड़ा आगे चले तो दो बाईकों पर आए 6 बदमाशों ने पहले उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और उसके बाद उनकी स्कूटी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि स्कूटी की डिग्गी में लगभग साढे तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर 40 हजार की नगदी भी थी।
बताया जाता है कि बदमाशों ने थोड़ा आगे जाकर डिग्गी में रखे जेवरात और नगदी निकाल कर स्कूटी को हाईवे के किनारे ही खड़ा करके फरार हो गए थे। सर्राफ से हुई लूट की घटना के बाद कानपुर की महाराजपुर पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई थी। बताया जाता है कि आज सुबह तड़के तड़क पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति थाना इलाके के कुलगांव के पास खड़े हैं ।
इस सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि इनमें से राहुल सोनी निवासी जूही पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया वहीं उसके दो साथी राज व भरत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि यह तीनों बदमाश सर्राफ के साथ हुई लूट की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास कब्जे से लूट गए जेवरात और लगभग 11000 रुपए की नगदी भी बरामद की है।