बदमाशों ने चौकीदार को मारी गोली- हायर सेंटर किया रेफर- निर्माणाधीन....

बिजनौर। निर्माणाधीन टंकी के सामान की देखभाल के लिए रखे गए चौकीदार को बदमाशों ने गोली मार दी। पैर में गोली लगने से बुरी तरह लहू लुहान हुए चौकीदार की चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते उस वक्त तक बदमाश फरार हो चुके थे। अस्पताल ले जाएं गए चौकीदार को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
सोमवार को जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नरगदी गंधू में बनाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण के लिए मंगाई गई सामग्री की देखभाल कर रहे 48 वर्षीय विकास को गोली मार कर घायल कर दिया गया है।
हथियारबंद बदमाशों द्वारा रविवार की देर रात अंजाम दी गई घटना के अंतर्गत पैर में गोली लगने से बुरी तरह से लहूलुहान हुए चौकीदार की चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक गोली मारने वाले बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।
ग्रामीण पुलिस को जानकारी देते हुए घायल हुए विकास को सीएचसी पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल हुए चौकीदार को मेरठ भेज दिया है।