AC के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने अफसर की पत्नी का गला रेता-गहने ..

लखनऊ। राजधानी में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए एसी ठीक करने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने अफसर की पत्नी का गला रेत दिया और घर के भीतर मिले गहने लूट कर फरार हो गए। 3 मिनट के भीतर अंजाम दी गई लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के भूतनाथ मोहल्ला में रहने वाले हरीश पांडे जो बापू भवन में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर तैनात है, उनकी पत्नी शशि पांडे घर के भीतर मौजूद थी।

इसी दौरान दो लोगों ने दरवाजा खटखटाया, जैसे ही शशि पांडे ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े बदमाशों ने कहा कि एसी सर्विस की कंप्लेंट हुई है। पत्नी ने इससे अभिज्ञता जताई और जैसे ही वह दरवाजा बंद कर करके अंदर की तरफ मुडी तो उसी समय पीछे से बदमाश ने उनका गला पकड़ कर उनका सिर दीवार से अडा दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने शशि पांडे के गले पर चाकू से वार कर दिया और उनके गले में पड़ी सोने की चेन तथा कान की बाली खींच ली। चाकू के प्रहार से उनका गला कट गया और कुंडलों की छीना-झपटी में कान भी फट गए।
अंगूठी उतार कर नहीं देने पर बदमाशों ने शशि पांडे के हाथ पर चाकू मार कर उनके हाथ से अंगूठी निकाल ली। पुलिस चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर अंजाम दी गई लूट की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद तकरीबन आधे घंटे तक घर खोजती रही पुलिस दबाव बनने पर मौके पर पहुंचे, पुलिस घटना की छानबीन करने में लगी हुई है।