गार्ड के रस्सी से बांधे हाथ- किया बेहोश- एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश

गार्ड के रस्सी से बांधे हाथ- किया बेहोश- एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश

किशनगढ़। सुरक्षा कर रहे गार्ड को दबोचने के बाद उसके रस्सी से बदमाशों ने हाथ पैर बांधे और स्प्रे से बेहोश कर दिया। इसके बाद पैसों से भरे एटीएम को उखाड़ कर बदमाश अपने साथ ले गए। 8 मिनट में अंजाम दी गई लूट की इस घटना में बदमाश तकरीबन 17 लाख रुपए लूट कर ले गए हैं।


राजस्थान के अजमेर में स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा बृहस्पतिवार की रात अंजाम दी गई एटीएम लूट की घटना के अंतर्गत बदमाशों ने किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रोपण गढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा स्कूल के सामने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर अपना धावा बोला। लूट की इस घटना से कुछ घंटे पहले ही बैंक की वैन एटीएम में नगदी डालकर गई थी।


स्कॉर्पियो में सवार होकर शुक्रवार की तड़के तकरीबन 2:45 पर पहुंचे बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम की सुरक्षा कर रहे गार्ड को अपने कब्जे में किया। हाथों को रस्सी से बांधने के बाद बदमाशों ने स्प्रे कर गार्ड को बेहोश कर दिया। इसके बाद केवल 8 मिनट के भीतर नगदी भरे एटीएम को उखाड़ने के बाद बदमाश उसे स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top