छत के रास्ते घुसे बदमाश खाली कर गए किसान का घर- बेटी के जेवर भी ले....

छत के रास्ते घुसे बदमाश खाली कर गए किसान का घर- बेटी के जेवर भी ले....

वाराणसी। छत के रास्ते घुसे बदमाश किसान के घर को खंगालकर सोने चांदी के जेवर, कीमती कपड़े और नगदी आदि समेटकर ले गए। 5 मई को हुई शादी के बाद 27 मई को ससुराल से वापस आई बेटी के जेवरातों पर भी बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया है।

जनपद वाराणसी के मिर्जा मुराद थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान कालूराम का परिवार बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था। रात में किसी समय छत के रास्ते बदमाशों ने कालूराम के घर में प्रवेश किया और इत्मीनान के साथ घर खंगालकर वहां से कीमती कपड़े, जेवरात एवं नगदी आदि समेटकर फरार हो गए।


चोरी की इस घटना का उस समय पता चला, जब मकान की छत पर परिजनों के साथ सो रहा किसान का बेटा विनीत कुमार यादव नीचे उतरा तो मकान के ताले टूटे हुए थे।

अंदर पहुंचा तो कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था। शोर मचाकर उसने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। किसान के घर चोरी की बात जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई, जिसके चलते मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने कालूराम यादव से पूछताछ की। कालू ने बताया कि 5 मई को हुई शादी के बाद 27 मई को ही उसकी बेटी ससुराल से मायके आई थी।

जहां से वह सारे जेवर भी लाई थी, लेकिन चोर घर के भीतर से तीन मंगलसूत्र, एक पैजनी, एक नथिया, एक मांग टीका, अंगूठी, कान के टॉप्स और ₹10000 नकद ले गए हैं।

चोरी हुए जेवरातों की कीमत₹200000 से अधिक होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top