युवती का मर्डर कर रेलवे यार्ड के पास फेंका- मुंह में ठूंसा कपड़ा

युवती का मर्डर कर रेलवे यार्ड के पास फेंका- मुंह में ठूंसा कपड़ा

आगरा। युवती की हत्या करने के बाद उसकी लाश रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास उगी झाड़ियों में फेंक दी गई। युवती के गले में दुपट्टा बंधा है और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा है। पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को भी जलाया गया है।

मंगलवार को जनपद आगरा के अछनेरा रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास महिला सवेरे के समय महिला भैंसों को बांधने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान उसकी नजर वहां पर उगी झाड़ियों पर पड़ी, जिसके अंदर एक युवती पड़ी हुई थी।


महिला ने जब नजदीक जाकर देखा तो युवती मरी हुई थी। लाश को देखते ही महिला ने तुरंत शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस, जीआरपी तथा आरपीएफ को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीमों द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला कि लड़की लाल रंग की कुर्ती और काले रंग की सलवार पहने हैं, दुपट्टा उसके गले में बंधा हुआ है और मुंह में कपड़ा भी ठूंसा गया है।

लड़की के चेहरे पर चोट के निशान है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की कहां की रहने वाली है? फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top