फैक्ट्री के मालिक के बेटे ने बाप का मर्डर कर खुद को भी गोली से उड़ाया

मथुरा। कारोबारी विवाद में शराब के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचे बीडी फैक्ट्री के मालिक के बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। दोनों के बचने की आस में परिवार के लोग पिता पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता पुत्र के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के दरवाजा पुलिस चौकी क्षेत्र की गोरा नगर कॉलोनी में देवी मंदिर के पास रहने वाले दिनेश बीड़ी के मालिक 68 वर्षीय सुरेश चंद का अपने 48 वर्षीय बड़े बेटे नरेश अग्रवाल के साथ कारोबारी मामले को लेकर विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि बीड़ी फैक्ट्री के मालिक का बेटा शुक्रवार की देर शाम नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा था, इसके बाद उसकी अपने पिता के साथ कहा सुनी हुई। इसी दौरान गुस्से में आया नरेश सीधा घर में दाखिल हुआ और लाइसेंसी पिस्टल उठाकर अपने पिता पर गोली चला दी।
कंधे के पास गोली लगते ही सुरेश लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, पिता की मौत से घबरा नरेश ने तुरंत देर किए बगैर अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को गोली मार ली।

पिता पुत्र के लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने से परिजनों में कोहराम मच गया, गोलियां चलने की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए आस पड़ोस के लोग पिता पुत्र को लेकर रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


