बंद कमरे में पडा मिला किन्नर और उसके गोद लिए भाई का शव - जानिए कहां

लखनऊ। कई दिन तक किन्नर काजल से उसकी मां की बातचीत नहीं हुई तो मां उसके कमरे पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोला गया तो कमरे में किन्नर काजल और उसके गोद लिए छोटे भाई की लाश पड़ी मिली। घटना कई दिन पुरानी होने के कारण कमरे में दुर्गंध बनी हुई थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के किशनी थाना इलाके का रहने वाला किन्नर काजल अपने गोद लिए भाई देव के साथ कानपुर जिले के हनुमंत विहार थाना इलाके के योगेंद्र विहार में अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रहता था। बताया जाता है कि कई दिन से किन्नर काजल की मां उसको फोन मिला रही थी लेकिन किन्नर काजल का फोन नहीं उठा रहा था। कई दिन तक फोन नहीं मिलने से परेशान किन्नर काजल की मां गुड्डी उसके कमरे पर आ गई।
बताया जाता है कि कमरे के दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। बताया जाता है कि जब किन्नर काजल की मां गुड्डी ने देव का फोन मिलाया तो देव के फोन की घंटी कमरे के अंदर से बजने की आवाज आई, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही दरवाजा खोला तो वहां दुर्गंध फैल गई। बताया जाता है कि कई दिन पहले किसी ने काजल किन्नर और देव की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच में जुटी हुई है।