अपराधियों ने तीन लोगों की हथियार से हत्या कर इलाके में मचाया हड़कंप

सीवान, बिहार में सीवान जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने तीन लोगों की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो स्कार्पियो और 20 से अधिक बाइक पर सवार अपराधियों ने मलमलिया चौक पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने तीन लोगों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कौड़ियाटोली गांव निवासी रोहित कुमार,मुन्ना सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
Next Story
epmty
epmty