बड़ी चोरी कर बदमाशों ने मचाया हड़कंप-90 सोने के सिक्कों के साथ एक लाख

तिरुवनंतपुरम। रिश्तेदार के घर गए परिवार का मकान खंगालकर बदमाशों ने बहुत बडी चोरी कर पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया है। पूर्व अग्निशमन अधिकारी के घर से चोर सोने के सिक्कों के साथ लाखों की नगदी चोरी करके ले गए हैं।
बुधवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि केरल के विझिंजम इलाके में बनी दो मंजिला बिल्डिंग में रहने वाले पूर्व अग्निशमन अधिकारी गिल्बर्ट मंगलवार की रात अपने परिवार के साथ नजदीक में ही रहने वाले रिश्तेदार के घर पर गए थे, जिसके चलते गिल्बर्ट के मकान पर कोई नहीं था।
परिवार की गैर हाजिरी का फायदा उठाते हुए बीती रात किसी समय उनके मकान में घुसे बदमाशों ने पूरे घर को खंगालकर सोने के 90 सिक्के तथा ₹100000 नकद चोरी कर लिए। ग्राउंड फ्लोर के कमरे से चोरी किए गए सामान को समेट कर चोर आराम के साथ फरार हो गए। बुधवार को पूर्व अग्निशमन अधिकारी और उनका परिवार जब अपने घर लौटा तो मकान की हालत देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
छानबीन किए जाने पर पता चला कि बदमाश उनके घर को खंगालकर 90 सोने के सिक्के और ₹100000 नकद चोरी करके ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की गंभीरता के साथ छानबीन की। पुलिस भारी भरकम चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।