फार्म हाउस से लौटे लोगों की कार में लगी आग- ऐसे कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा। चलती गाड़ी में आग लगने के एक बार फिर से हुए हादसे में फार्म हाउस से लौट रहे लोगों की चलती गाड़ी में आग लग गई। अंदर बैठे तीन लोगों ने तुरंत गाड़ी को रोक उससे कूदते हुए अपनी जान बचाई है।
मेट्रो सिटी ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अजनारा गोल चक्कर के पास हुए चलती गाड़ी में आग लगने के हुए हादसे के अंतर्गत बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अटटा फतेहपुर गांव स्थित फार्म हाउस से वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास पहुंचते ही अचानक से उनकी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। हालातों की गंभीरता को समझते हुए गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने तुरंत सड़क किनारे कार रोकी और भीतर बैठे लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत गाडी से बाहर कूद गए।
तीन लोगों के गाड़ी से बाहर निकलते ही आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और वह सड़क पर ही धूं धूं कर जलने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के दौरान कार में लगा सीएनजी सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी और बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक कर पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।


