दुकान में बांट मारकर युवक की हत्या कर फरार आरोपी लगे हाथ

दुकान में बांट मारकर युवक की हत्या कर फरार आरोपी लगे हाथ
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने दुकान के भीतर बांट मारकर युवक की हत्या करके फरार हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर की गिरफ्तार कर हत्यारोपी को जेल यात्रा पर रवाना किया है।

बुधवार को जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर रवि शंकर की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर क्राईम जय किशोर, सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार तथा कांस्टेबल राहुल की टीम ने बीते दिन दुकान के भीतर अब्दुल मुंतलिब की हत्या करके फरार हुए साजिद को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्यारोपी साजिद व सहमान को 24 घंटे के भीतर की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पता चला था कि आरोपी साजिद पुत्र अखलाक निवासी ग्राम कुल्हेडी तथा सहमान पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम कुल्हेडी, खुसरोपुर मार्ग पर मौजूद है।

मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए साजिद एवं सहमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल किया गया लोहे का बांट तथा एक गमछा भी बरामद किया है।


पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में हत्यारोपियो ने बताया है कि गांव के ही अजिमुस्सान के साथ मृतक मुन्तलिब हरियाणा एवं पंजाब में सटरिंग का काम करता था। करीब 05- 06 महीने पहले अजिमुस्सान ने अपनी अलग दुकान करने के लिये सहमान से 50 हजार रूपये उधार दिये और उसने परचून की दुकान प्रारम्भ कर दी।

उन्होंने बताया है कि जब मृतक अब्दुल मुन्तलिब को यह जानकारी हुई कि अजिमुस्सान ने सहमान से पैसे लेकर अपनी दुकान शुरू कर दी है तो मुन्तलिब ने सहमान से कहा कि तुमने अजिमुस्सान को पैसे क्यो दिये है? तुम अजिमुस्सान से कोई वास्ता मत रखो, क्योंकि वह यहां दुकान करेगा तो मेरे साथ नही जायेगा।

इसी बीच करीब 02 माह पहले सहमान अपनी मोटरसाईकिल से आ रहा था तो रास्ते में अब्दुल मुन्तलिब को हल्की सी साईड लग गयी, इस पर अब्दुल मुन्तलिब व सहमान में कहासुनी और बहस बाजी हो गई थी, तभी से अब्दुल मुन्तलिब और सहमान में रंजिश व्याप्त है।

उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले अब्दुल मुन्तलिब ने तीन- चार बाहरी लडके सहमान को पीटने के लिये खेत पर भेजे थे, परन्तु सहमान को पता लगा तो वह वहां से भाग गया। इस पर सहमान ने अपने साथी साजिद पुत्र अखलाक उपरोक्त के साथ मिलकर अब्दुल मुन्तलिब को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

इसी योजनानुसार 13 अक्टूबर 2025 को सहमान ने शाम के समय अब्दुल मुन्तलिब को अपनी दुकान पर बुलाया और कुर्सी पर बिठाकर बातों में लगा लिया तथा मौका पाकर सहमान नें गमछे से गर्दन दबाकर नीचे गिरा दिया तथा साजिद ने लोहे के बांट से ताबडतोड सिर में मारना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में अब्दुल मुन्तलिब बेहोश हो गया तब उसे मरा समझ कर हम लोग वहां से भाग गये। आरोपियों ने बताया है कि आज हम मुजफ्फरनगर से कहीं बाहर भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top