आतंकी ने दी थी धमकी- कार में मिली इनफ्लुएंसर की लाश- पार्किंग में....

आतंकी ने दी थी धमकी- कार में मिली इनफ्लुएंसर की लाश- पार्किंग में....

लुधियाना। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की लाश हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी कार के भीतर से मिलने पर चारों तरफ सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इनफ्लुएंसर की हत्या किसने की है?

बृहस्पतिवार को पंजाब की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई है। इनफ्लुएंसर की लाश बठिंडा स्थित एक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार के भीतर से मिली है।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई जांच में एक सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है कि 10 जून की सवेरे तकरीबन 5:33 पर एक गाड़ी हॉस्पिटल की पार्किंग में आई हुई देख रही है। एक सिख युवक उस कार को पार्किंग में खड़ी करके वहां से चला जाता है।

लुधियाना की रहने वाली कमल कौर इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित एवं अश्लील REEL बनाती थी, उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर हैं ।

अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी।

फिलहाल पुलिस ने इनफ्लुएंसर की लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कमल कौर की हत्या किसने की है?

Next Story
epmty
epmty
Top