प्रसाद को लेकर विवाद में मंदिर के सेवादार की पीट पीट कर हत्या - अरेस्ट

नई दिल्ली। मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवादार के बीच कथित चुन्नी और प्रसाद को लेकर विवाद मे श्रद्धालुओं ने मंदिर के सेवादार की पीट पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि बीती रात लगभग 9 बजे राजधानी के दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए आए थे। बताया जाता है कि इसी बीच मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह के साथ कुछ श्रद्धालुओं का प्रसाद को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि श्रद्धालुओं ने मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह को पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह को एम्स के ट्रामा सेंटर ले गई जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक योगेंद्र सिंह कालकाजी मंदिर का सेवादार था और उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले के फ़त्तेपुर का रहने वाला था। बताया जाता है कि लगभग 15 साल से योगेंद्र सिंह कालकाजी मंदिर के सेवादार थे। पुलिस ने मंदिर के सेवादार की हत्या करने के मामले में अतुल पांडे नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।