लिफ्ट लेने से मना करने पर किशोरी की कुटाई- दुकान पर जा रही थी..

लिफ्ट लेने से मना करने पर किशोरी की कुटाई- दुकान पर जा रही थी..

लखनऊ। घर से निकलकर दुकान पर जा रही किशोरी ने जब रास्ते में मिली चार पहिया वाहन में सवार परिचित महिला और उसकी बहन के साथ लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया तो दोनों महिलाओं ने उससे मारपीट कर दी। जान बचाकर चाचा के घर पहुंची किशोरी के साथ वहां पहुंच कर भी पिटाई की गई पुलिस ने घटना के संबंध में दो महिलाओं और एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक राजधानी के बंथरा क्षेत्र के गढी चुनौटी स्थित बनिया खेड़ा की रहने वाली 15 वर्षीय दिव्यांशी शनिवार की देर शाम अपने घर से निकलकर दुकान पर जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में चार पहिया गाड़ी में मिली भटगांव की रहने वाली कविता एवं सुहानी तथा उनके पति ने अपनी गाड़ी रोकी और दिव्यांशी से गाड़ी में बैठकर चलने को कहा।

आरोप है कि जब दिव्यांशी ने लिफ्ट लेकर उनके साथ चलने से इनकार कर दिया तो कविता एवं सुहानी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई, दोनों महिलाओं की पिटाई से बचने के लिए पीड़िता अपने चाचा के घर भाग गई।

आरोप है कि कविता, सुहानी और उसके पति भी दिव्यांशी के चाचा के घर पहुंच गए, जब दिव्यांशी के चाचा पंकज ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

जब दिव्यांशी की बुआ का लड़का राहुल आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मोहल्ले के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से भाग निकले।

बंथरा पुलिस ने पीड़िता की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top