कुकर्म के विरोध पर किशोर का मर्डर- दोस्त ने ईंट से सिर पर किये प्रहार

कुकर्म के विरोध पर किशोर का मर्डर- दोस्त ने ईंट से सिर पर किये प्रहार

मेरठ। तीन दिन से लापता चल रहे किशोर की उसके ही दोस्त ने गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में सिर पर ईंट से हमला कर उसके चेहरे को जलाकर मृतक की पहचान खपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसकी निशान देही पर डेड बॉडी को बरामद कर लिया है।

जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव नवाबगढी के रहने वाले शकील अंसारी ने बताया है कि तीन दिन पहले उसका 15 साल का बेटा ओवैस नमाज पढ़ने की बात कह कर घर से निकला था। वह जब देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो बेटे की तलाश में लगे परिवार ने सभी रिश्तेदारों तथा जान पहचान वालों से संपर्क किया और अन्य संभावित स्थानों पर भी किशोर की तलाश की।


लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, घटना की छानबीन में लगी पुलिस किसी तरह शक होने पर 22 वर्षीय पड़ोसी असद को लेकर गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर जंगल में ले गई।

जहां की गई पूछताछ में असद ने निर्माणाधीन मकान के भीतर से किशोर की लाश को बरामद करा दिया, किशोर के गले पर चोट के निशान थे और उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया गया था। कई दिन से वहां पड़े रहने से किशोर का चेहरा भी काला पड़ गया था।

एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को लड़कों के साथ कुकर्म की आदत पड़ गई थी, मृतक किशोर असद का दोस्त था। वह उसे उक्त निर्माणाधीन मकान में ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश करने लगा।

किशोर ने जब विरोध किया तो असद ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में सिर पर पीछे से ईट से वार किया और उसका चेहरा भी जलाने की कोशिश की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top