मंदिर के पास गोमांस मिलने से पब्लिक सड़कों पर-छोडनी पड़ी आंसू गैस

मंदिर के पास गोमांस मिलने से पब्लिक सड़कों पर-छोडनी पड़ी आंसू गैस
  • whatsapp
  • Telegram

दिसपुर। धुबरी शहर के मंदिर के पास गोमांस का टुकड़ा मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया। कई लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। स्थिति को देखते हुए इलाके में धारा 164 लागू करते हुए धरने, प्रदर्शन दर्शन और जलसे- जुलूसों पर पाबंदी लगा दी गई है।

असम के धुबरी शहर में एक मंदिर के पास गोमांस का टुकड़ा मिलने के बाद माहौल बुरी तरह से बिगड़ गया। घटना के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने जगह-जगह जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया। उग्र होती भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी।

जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए जिले भर में धारा 163 लागू कर दी है, जिसके चलते धुबरी शहर के सभी बाजार और दुकानें बंद पड़ी है। प्रशासन की ओर से दी गई हिदायत के मुताबिक कहीं भी पांच या उससे ज्यादा लोग किसी भी सार्वजनिक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। जिलेभर में रैली, जुलूस और प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी दिवाकर नाथ ने पब्लिक से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल कर्फ्यू नहीं है, लेकिन कर्फ्यू जैसी सख्ती लागू रहेगी, जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि ईद उल जुहा के दिन कई स्थानों पर अवैध रूप से जानवर काटे गए थे। अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top