शिक्षक ने हैड कांस्टेबल की गोली मारकर कर दी हत्या वजह जानकर रह जायेंगे

शिक्षक ने हैड कांस्टेबल की गोली मारकर कर दी हत्या वजह जानकर रह जायेंगे

बागपत। गृह प्रवेश के लिए छुट्टी लेकर अपने गांव आए यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की टीचर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद टीचर फरार हो गया है। अब पुलिस हत्या आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सुनहैडा गांव के रहने वाले अजय पंवार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि अजय पंवार की वर्तमान में सहारनपुर में तैनाती थी। बताया जाता है कि गृह प्रवेश के लिए अजय पवार छुट्टी लेकर अपने गांव वापस आए थे। बताया जाता है कि उसी के गांव के मोहित नाम के टीचर ने अजय पवार की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर के पास घूम रहे थे।

अजय पवार के गोली मारकर मोहित तो फरार हो गया। अजय के परिजन उसे लेकर सोनीपत के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मोहित और अजय पवार के बीच कुछ दिन पहले गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में दोनों के बीच व्हाट्सएप पर भी टीका टिप्पणी हुई जिस कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था । बताया जाता है कि क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी के चलते ही मोहित ने हेड कांस्टेबल अजय पवार की गोली मारकर हत्या कर की है।अब पुलिस आरोपी शिक्षक मोहित की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top