पार्किंग विवाद में टीचर की पीट-पीट कर हत्या - आरोपी गिरफ्तार

पार्किंग विवाद में टीचर की पीट-पीट कर हत्या - आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पार्किंग विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर देने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी अब वाराणसी में पार्किंग विवाद में टीचर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।

गौरतलब है कि पार्किंग को लेकर अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रहती है । पिछले दिनों भी राजधानी दिल्ली में फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पार्किंग विवाद में उनके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अभी यह घटना पुरानी भी नहीं हुई थी कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृज एंक्लेव की केदार कॉलोनी के अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉक्टर प्रवीण झा और उन्हीं के अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह के साथ बीती रात कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया।

बताया जाता है कि यह विवाद इतना बढ़ा कि आदर्श ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर टीचर प्रवीण की जबरदस्त पिटाई कर दी। पिटाई में जब टीचर प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए तो उनके परिजन उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में ले गए जहां डॉक्टरों ने टीचर प्रवीण को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि वाराणसी के भेलूपुर थाना पुलिस ने प्रवीण की पिटाई कर हत्या करने वाले आदर्श सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top