2000 की रिश्वत लेकर लेखपाल ने खोली राजस्व विभाग की पोल- चार लेखपालों..

उन्नाव। बीघापुर तहसील में तैनात लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के बदले₹2000 की रिश्वत ली और इस दौरान राजस्व विभाग की पोल खोलते हुए कहा कि नीचे से ऊपर तक सबके पैसे बंधें हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मचे हड़कंप के बीच हरकत में आए अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच शुरू कराते हुए चार लेखपालों का तबादला कर दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उन्नाव जनपद की बीघापुर तहसील में तैनात लेखपाल विनय चौरसिया का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में लेखपाल विनय चौरसिया जमीन की पैमाइश के लिए₹2000 की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लेखपाल शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि नीचे से ऊपर तक सब बंधे हुए हैं। इस बयान से राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे। मामला बड़े पैमाने पर वायरल होने के बाद अब शासन स्तर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए विनय चौरसिया समेत तीन अन्य लेखपालों सत्यम शर्मा, राजेश कुमार और दीपक गौड का भी तबादला कर दिया है।
इन सभी को उन्नाव से सीतापुर भेजा गया है। रिश्वतखोरी के मामले को लेकर आंतरिक जांच जारी है। अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता मिलने पर उनके और तबादला किए गए लेखपालों पर कार्रवाई की जा सकती है।