टुकड़े टुकड़े मिली 20 दिनों से लापता छात्रा- नदी में फेंकी लाश

टुकड़े टुकड़े मिली 20 दिनों से लापता छात्रा- नदी में फेंकी लाश

कोलकाता। 20 दिनों से लापता चल रही कक्षा 7 की छात्रा की लाश बोरे के अंदर से बरामद हुई है। स्टूडेंट के शव को टुकड़े-टुकड़े करके बोरे में बंद कर नदी में फेंका गया था। पुलिस ने घटना के सिलसिले में छात्रा के स्कूल टीचर को फिलहाल गिरफ्तार किया है ।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जनपद के रामपुरहाट इलाके में किडनैप के बाद अंजाम दी गई हत्या की घटना के अंतर्गत 20 दिन से लापता चल रही कक्षा 7 की छात्रा की सड़ी हुई लाश बोरे के भीतर से बरामद हुई है।

छात्रा के परिजनों ने स्कूल टीचर मनोज कुमार पाल पर अपनी बेटी की किडनैप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक टीचर कई दिनों से लड़की का शोषण कर रहा था।

लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी को टीचर ने कई मर्तबा गलत तरीके से छुआ था, लड़की ने इस मामले की जानकारी खुद अपनी मां को दी थी।


लड़की के लापता होने के बाद छात्रा की मां पुलिस को सूचना देते हुए स्कूल टीचर पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था।

पुलिस ने घटना के सिलसिले में छात्रा के स्कूल टीचर मनोज कुमार पाल को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिवार के वकील अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि हमें इस बात का अंदेशा है कि स्टूडेंट के मर्डर से पहले उसके साथ कई दिनों तक रेप किया गया था, पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

उधर आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रामपुरहाट पुलिस स्टेशन के बाहर घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।

Next Story
epmty
epmty
Top