STF की टीमों ने पकड़े दो ड्रग तस्कर, लाखों की ड्रग्स की बरामद

STF की टीमों ने पकड़े दो ड्रग तस्कर, लाखों की ड्रग्स की  बरामद

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नशारोधी कार्य दल (एएनटीएफ) टीमों ने अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद किया है।

टीम ने चम्पावत और देहरादून जनपदों से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे लगभग 86 लाख रूपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी), एसटीएफ, नवनीत सिंह ने सोमवार को बताया कि "ड्रग्स फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत एएनटीएफ टीम ने जनपद देहरादून में थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र के जोगीवाला बैरियर पर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त चैकिंग में एक अभियुक्त आसिफ कुरैशी ,निवासी थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 278 ग्राम हीरोईन बरामद हुई है। जो बरेली के ड्रग्स डीलर से खरीदकर देहरादून बेचने को ला रहा था।

उन्होंने बताया कि बरामद हीरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 84 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में थाना नेहरू कालोनी पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गयी है।

श्री सिंह ने दूसरे मामले की जानकारी देते हुये बताया कि कुमायूं क्षेत्र में कार्यरत एएनटीएफ टीम द्वारा चम्पावत जनपद के थाना टनकपुर क्षेत्र में थाना टनकपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में ककराली गेट, टनकपुर से एक चरस तस्कर दीपक कुमार (35) निवासी थाना नवाबगंज, जिला बरेली, को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कुल 01 किलो, 208 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। उन्होंने अभियुक्त से हुई पूछताछ के आधार पर बताया कि वह यह चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। जिसे वो मैदानी जनपदों में विक्रय करता है। उन्होंने बताया कि इससे बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) ने बताया कि पकड़े गये दोनो तस्करों से मिले ड्रग्स की कुल कीमत लगभग 86 लाख रुपए है।

Next Story
epmty
epmty
Top