स्टैंडअप कॉमेडियन की गोली मारकर हत्या-कॉमेडी वर्ल्ड में शोक की लहर

स्टैंडअप कॉमेडियन की गोली मारकर हत्या-कॉमेडी वर्ल्ड में शोक की लहर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। स्टैंड अप कॉमेडियन को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना के बाद कॉमेडी वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मामले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की गई है।

मंगलवार को अमेरिका से सामने आए चौकाने वाले मामले में स्टैंडअप कॉमेडियन रेजीनाल्ड कैरोल को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया है। 52 वर्षीय कॉमेडियन की मौत की खबर से कॉमेडी इंडस्ट्रीज और दिवंगत के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि कॉमेडी वर्ल्ड में अपने अलग अंदाज और मजेदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने और पहचाने जाने वाले रेजीनाल्ड कैरोल को अमेरिका के मिसिसिपी के बर्टन लेन इलाके में गोली मार कर मौत की नींद सुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए स्टैंड अप कॉमेडियन रेजीनाल्ड कैरोल को गंभीर हालत के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहां तमाम कोशिशें के बावजूद डॉक्टर उसकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

साउथ हेवन पुलिस ने स्टैंड अप कॉमेडियन के मर्डर की घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अभी तक इस वारदात के पीछे की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top