बेटे ने की मां की हत्या, मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम

बेटे ने की मां की हत्या, मामूली विवाद में उठाया खौफनाक कदम

नई दिल्ली। चंडीगढ़ से सुबह ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। मामूली विवाद के बाद बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रवि नेगी के रूप में हुई है, जबकि मृतका का नाम सुशीला नेगी है। दोनों मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में रह रहे थे।

बताया जाता है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के अंदर से चीखने की आवाजें आईं। पड़ोसियों ने जब दरवाजा खुलवाया तो देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थी और पास ही उसका बेटा मौजूद था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि नेगी का अपनी मां सुशीला नेगी से सुबह किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवि ने रसोई में रखा चाकू उठाकर अपनी मां पर कई वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका और आरोपी दोनों पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कई वर्षों से चंडीगढ़ में किराए पर रह रहे थे। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह घरेलू कलह से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके।

Next Story
epmty
epmty
Top