दामाद की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने...

दामाद की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस ने...

बागपत। जिले के खेकड़ा क्षेत्र में एक युवक की उसकी ससुराल में ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नंगलाबड़ी गांव निवासी कंवरपाल की पुत्री आरती की पहली शादी किरठल गांव में हुई थी, जिससे उसका एक बेटा भी है, लेकिन ससुराल पक्ष से विवाद के चलते आरती ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था और मायके में आकर रहने लगी थी। करीब दो वर्ष पूर्व उसने अहैड़ा गांव के विकास (28) से विवाह कर लिया और खेकड़ा में किराए के मकान में रहने लगी थी।

मंगलवार को आरती अपने पति विकास के साथ अपने मायके नंगलाबड़ी अपने माता-पिता का हालचाल पूछने गई थी। इसी दौरान उसका भाई आकाश आगबबूला हो गया और उसने पत्नी समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर आरती पर हमला कर दिया। माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई। जब विकास बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसे ईंट से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top