नशे में धुत्त कुछ लोगों ने कांवड़ियों से की झड़प, दो हिरासत में

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में नशे में धुत्त कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया। अपने बचाव में कांवड़िये भी मुखर हुए। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। हमलावरों में शामिल छह लोगों में से दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जत्थे को शांति पूर्वक लोधेश्वर महादेवा की ओर रवाना किया। इस घटना के बाद पूरे मार्ग पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कल देर रात थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर जिले के कांवड़ियों का जत्था भगौली तीर्थ में प्रसन्न नाथ महादेव के जलाभिषेक के बाद लोधेश्वर महादेवा की ओर जा रहा था। चंदूरा गांव के निकट एक दुकान पर खड़े कुछ युवकों ने टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद हो गया। जत्था आगे बढ़ा ही था कि रायपुर से चंदूरा गांव के बीच पेट्रोल पंप के निकट छह युवक पहुंच गए और कांवड़ियों पर हमला कर दिया।
घटना स्थल से मोहम्मदपुर खाला थाना कुछ ही दूरी पर है। क्षेत्राधिकार फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि एक दुकान पर कुछ युवकों से कहासुनी व झड़प की बात सामने आई है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा जारी है। कांवड़ियों के जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं को पुलिस सुरक्षा में लोधेश्वर महादेवा की ओर भेजा गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक का नाम दुर्गेश बताया जा रहा है, जो नशे में था। उससे पूछताछ की जा रही है।