सोशल मीडिया की तकरार-टीचर ने बुलेट की हेड कांस्टेबल के पेट के आर पार

सोशल मीडिया की तकरार-टीचर ने बुलेट की हेड कांस्टेबल के पेट के आर पार
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर हुई तकरार ने मामले को मर्डर के मुकाम तक पहुंचा दिया, कहीं से घर लौट रहे हेड कांस्टेबल के ऊपर घात लगाकर बैठे टीचर ने फायरिंग कर दी। हथियार से निकली गोली हेड कांस्टेबल के पेट के चीरते हुए आर पार निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद बागपत के सुनहेडा गांव के रहने वाले अजय सहारनपुर में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे, घर पर होने वाले गृह प्रवेश के लिए वह छुट्टी लेकर आए हुए थे।


सहारनपुर में ही सहायक शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाने वाला आरोपी मोहित भी गांव में छुट्टी पर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर गांव में हुए क्रिकेट मैच के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामले को शांत कर दिया था। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे, इसके बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर कमेंट किये, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया।


बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात हेड कांस्टेबल अजय जब कहीं से लौट रहे थे तो गांव में कुएं के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे टीचर मोहित ने हेड कांस्टेबल के नजदीक पहुंचने उन्हें दौड़ा लिया और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली हेड कांस्टेबल के पेट को चीरते हुए आर-पार निकल गई, गोली चलने की आवाज को सुन कर गांव के लोगों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पब्लिक को आता देखकर आरोपी टीचर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गया।

परिजन सिपाही को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top